Air Strike on Pakistan - किसके इशारे पर Godi Media ने बोला झूठ | Rubika Liyaqat | Anjana Om Kashyap

Posted by Tanvi Katyal
4
Nov 20, 2020
79 Views

“मैं तुमपे हर बार भरोसा करता हूँइतना सच्चा झूठ तुम्हारा होता है” अँधभक्तों, IT सेल कार्यकर्ताओं और गोदी मीडिया के बीच के संबंध को इश शेर से पारिभाषित किया जा सकता है। कुछ दिनों पहले हमने पाकिस्तान के संसद में मोदी-मोदी नारे के लगने की ख़बर सुनी। बाद में वो झूठी निकली। कल पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की ख़बर आई। राष्ट्रवाद का हार्मोन IT सेल के योद्धाओं की शिराओं को फाड़ कर बाहर निकलने ही वाला था कि खबर झूठी निकल गई। Zee News ने इस खबर की सूचना कुछ इस अंदाज में दी 


 ABP ने इसे घर में घुसकर मारना बताया  

IBC 24 ने तो ये बी बताया कि आतंकियों को भारी नुकसान पहुँचा इस कार्रवाई से। इसके अलावा फेक नूयज़वीरों दीपक चौरसिया, रुबिका लियाक़त, अंजना ओम कश्यप आदि ने इस एयरस्ट्राइक की ख़बर दी। रुबिका जी बारूदों से स्वागत करने को तैयार हो गईं थीं। Press Trust of India ने सरकारी सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर उसने ये खबर ब्रेक की थी। हालांकि सरकारी सूत्रों ने ही बाद में इस खबर को खारिज कर दिया। बहरहाल पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक वाली ख़बर ब्रेक होने के आधे घंटे के भीतर ही खंडित हो गई। ANI ने लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह को कोट करते हुए कहा कि LOC पर न तो कोई फायरिंग हुई औऱ न ही ीज़फायर उल्लंघन! आधे घंटे के अंदर ही अंजना ओम कश्यप, दीपक चौरसिया, रुबिका लियाक़त और औरों ने नई सूचना अपने ट्विटर वॉक पर चस्पाँ कर दी। लेकिन पुरानी गलती के लिए कोई माफ़ी नहीं। माफ़ी माँगने का भाव लिहाज़ से आती है, लेकिन वो तो कब की बेच जा चुकी है। लेकिन ज़्यादा दुखद इनका लिहाज़ बेचा जाना नहीं बल्कि लोगों के एक बड़े तबके का आँख बंद कर इनके ऊपर भरोसा कर लेना है। आँख खोलिए। अब वो ज़माना आ गया है जब न्यूज़ नहीं बल्कि न्यूज़ के फैक्ट चैट पर भरोसा किया जाए। Install Molitics Android App: https://molitics.app.link/1veztabf8W Like Molitics on Facebook: https://www.facebook.com/Molitics/ Follow Molitics on Twitter: https://twitter.com/moliticsindia

Comments
avatar
Please sign in to add comment.
More Articles