युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल रही मोदी सरकार, हरियाणा-पंजाब में रोजगार की स्थिति बद से बदतर- अन
'युवा हल्ला बोल' के राष्ट्रीय संयोजक सह युवा नेता अनुपम रविवार को हरियाणा, पंजाब एवं चंडीगढ़ की सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर हमलावर रहे। बेहद आक्रोश के साथ कहा की युवाओं का भविष्य अंधकार में डाला जा रहा है। युवाओं को डिग्री प्राप्त करने के बाद भी रोजगार नहीं मिल रही है जो की अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। 'युवा हल्ला बोल' देश के अन्य राज्यों के साथ साथ हरियाणा, पंजाब एवं चंडीगढ़ के युवाओं को भी रोजगार दिलाने के लिए आवाज़ बुलंद करेगी। इसमें मुख्य रूप से सरकारी भर्तियों में हो रही देरी, नौकरियों में कटौती और रोज़गार के सवाल पर अभ्यर्थियों के साथ चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़े- मध्य प्रदेश के शिक्षकों और कितना करना होगा इंतजार, तीन साल से सरकार के सामने लगा रहे अर्जियां
संगठन द्वारा देश के बड़े शहरों सहित राज्यों की राजधानी में युवा महापंचायत का आयोजन चल रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 अप्रैल को कार्यक्रम होने जा रही है। जबकि राजधानी दिल्ली में 14 अप्रैल के कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति की प्रक्रिया चल रही है। कई विभागों में रिक्तियों के बावजूद सरकार बहाली को लेकर गंभीर नहीं दिख रही। अगर कोई बहाली आती भी है तो वो समय पर पूरी नहीं होती है। जिससे की अभ्यर्थियों के युवावस्था का मुख्य समय बर्बाद हो जाता है। युवा नेता अनुपम ने आगे कहा कि जब देश में सफल चुनाव आयोजित करवाने के लिए चुनाव आचार संहिता हो सकती है तो फिर भर्ती पूरी करने के लिए भर्ती आचार संहिता क्यों नहीं हो सकती। इसके लिए सरकार को 'मॉडल एग्जाम कोड' लागू करना चाहिए ताकि अधिकतम 9 महीने में कोई भी भर्ती पूरी की जा सके। हाल के वर्षों का ट्रेंड देखें तो रिक्तियों में लगातार कटौती की जा रही है। आए दिन बेरोजगार अभ्यर्थियों की आत्महत्या की बातें सुनने को मिलती है जो की देश एवं समाज के लिए चिंताजनक है। अनुपम ने सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
यह भी पढ़े- मुख्तार अंसारी की क्राइम हिस्ट्री, परिवार के कहने पर चलता तो नहीं बनता पूर्वांचल का सबसे बड़ा डॉन
साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की है कि अगर सरकारी नौकरी लेना है तो निजीकरण का भी विरोध करना होगा। अगर सरकार इसी तरह सब कुछ बेचती चली गयी तो जॉब सिक्योरिटी, सम्मानित आय सहित कई तरह की समस्याएं भी उत्पन्न हो जाएंगी।
source
link:
https://www.molitics.in/article/812/modi-government-is-compromising-with-youth-future-employment-situation-in-haryana-punjab-is-worst-says-anupam
Comments (1)
Marketing Consultant...
13
Business Growth Consultant
Dear apsense member, share a connection request with me.