kya pregnancy me periods hote hai in hindi

Posted by Sumit Verma
2
May 14, 2019
398 Views
क्या प्रेग्नेंसी में पीरियड्स होते हैं? kya pregnancy me periods hote hai in hindi

प्रेग्नेंसी और पीरियड्स का रिश्ता एक-दूसरे से अटूट है. पीरियड्स होने पर ही प्रेग्नेंसी होती है और प्रेग्नेंसी में पीरिड्स कभी नहीं होते हैं. इन दोनों बातों के मतलब अलग हैं लेकिन ये दोनों शब्द महिला के लिए बनाए गए हैं और उन्हें इस समस्या से गुजरना ही पड़ता है. बढ़ती उम्र के साथ लड़कियों में कई बदलाव आते हैं उन्हीं में से एक है पीरियड्स, और ये समान्य रूप से 14 से 16 साल की उम्र में आने लगते हैं.

 ये प्रक्रिया होती है महिला को गर्भवती बनाने की और इसके अलावा भी कई प्रोसेज होते हैं लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि प्रेग्नेंसी में पीरियड्स नहीं होते हैं. ये कथन बिल्कुल सत्य है क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान पीरियड्स 9 महीनों के लिए खत्म हो जाता है. प्रेग्नेंसी के शुरुआती 3 महीने में ब्लीडिंग होती है और उसी को लोग पीरियड्स समझ लेते हैं जबकि ये गलत होता है.

वैसे पहले तीन महीने में ब्लीडिंग होने के ये कुछ कारण होते हैं -

1. एक्टोपिक प्रेग्नेंसी होने के कारण ही महिलाओं को ब्लीडिंग होती है.

2. संक्रमण के कारण भी ब्लीडिंग होती है.

3. गर्भाशय में भ्रुण डैमेज हो गया हो या फिर गर्भपात हो गया हो तो इस कारण भी बिल्डिंग हो सकती है.

4. मोलर प्रेग्नेंसी की वजह से भी ब्लीडिंग होती है.

Read more: Pregnancy test 
Comments
avatar
Please sign in to add comment.