Pathri ka desi ilaj

Posted by Sumit Verma
2
May 13, 2019
371 Views

जब भी किसी के पेट में दर्द होता है तो वो इसे गैस या अपच की समस्या समझ लेता है और इसका उपचार करके वे उसे ठीक भी कर लेते हैं. मगर कभी-कभी इतना दर्द बढ़ जाता है कि डॉक्टर के पास जाने पर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता है. अब इसके बाद उन्हें कई जतन करने के साथ दवाईयों का भी सहारा लेना पड़ता है कई लोग इसका ऑपरेशन करा लेते हैं तो कुछ घरेलू या होम्योपैथिक इलाज से ठीक कर लेते है. वैसे तो पथरी पित्ताशय और गुर्दे में पायी जाती है लेकिन यहां आपको गुर्दे यानी कि़डनी में होने वाली पथरी का इलाज के बारे में जानकारी है. Pathri ka desi ilaj

1. अनार का जूस और उसके बीजों में ही एस्ट्रीजेंट गुण पाया जाता है जो कि किडनी के स्टोन के उपचार में फायदेमंद होता है. अनार का जूस किडनी स्टोन को गलाकर मूत्र मार्ग से निकालने में मदद करता है.

2. राजमा में फाइबर पाया जाता है जिसे किडनी बीन्स भी कहा जाता है. किडनी बीन्स किडनी और ब्लेडर से जुड़ी हर तरह की समस्याएं सही करता है. इसे बनाने से एक रात पहले भिगोया जाता है और उस पानी को पीने से किडनी स्टोन में फायदा मिलता है.

3. गुर्दे में किडनी होने पर सहजन की सब्जी खाना बहुत फायदेमंद होता है. ऐसा कहा जाता है कि इसकी सब्जी खाने से पथरी टूटकर बाहर निकल जाती है..

4. तुलसी के बीज का हिमजीरा दानेदार शक्कर और दूध के साथ लेने पर एक महीने में पथरी मूत्र के मार्ग से निकल जाती है. कभी-कभी ऐसा होने में समय लगता है लेकिन इसका सेवन फायदा जरूर करता है.

5. पथरी होने पर अगर आप ज्यादा से ज्यादा पानी पीते हैं तो शरीर में पानी की कमी दूर होती है.इसके साथ ही पथरी को भी धीरे-धीरे बाहर निकालने का काम करता है. इससे आपका जीवन स्वस्थ हो जाएगा.

Read more: 
pittay ki pathri ka desi ilaj in hindi
Comments
avatar
Please sign in to add comment.