इंडियन टी20 लीग मैच प्रेडिक्शन : कोलकाता बनाम मुंबई

Sep 23, 2020
333 Views
Image

कोलकाता वस मुंबई के बिच ये बहुत बड़ा मुकाबला है   लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इंडियन टी20 लीग शुरू हो चुकी है और इंडियन टी20 लीग के केवल चार दिनों के सफर में हम सुपर ओवर भी देख चुके हैं। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे के मैच भी कितने रोमांचक होने वाले हैं। इसी क्रम में अब पांचवा मैच खेला जाएगा कोलकाता और मुंबई के बीच, मुंबई अपने सफर की शुरूआत कर चुकी हैं वहीं कोलकाता का इस सीजन में यह पहला मैच होगा।

मैच का समय व स्थान-

स्थान- शेख ज़ायद स्टेडियम, अबू धाबी

समय - 23 सितंबर, शाम 7ः30 (भारतीय समयानुसार)

कोलकाता टीम-

राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान), आंद्रे रसेल, शुबमन गिल, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, ,शिवम मावी, प्रदीश कृष्ण

मुंबई टीम-

 रोहित शर्मा(कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रित बुमराह, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन।

इंडिया में टी20 सीजन वापस आ चुका है, हम आपको इंडियन टी20 लीग इवेंट के सभी मैचों के प्रेडिक्शन, मैच प्रीव्यू और मैच रिपोर्ट की अपडेट देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आज ही इंडियन  टी20 लीग सीजन में अपनी फैंटेसी टीम बनाएं। डाउनलोड करें MyTeam11  Fantasy Cricket app और बनाएं अपनी टीम और पूरे टूर्नामेंट के लिए 30% की छूट पर अपना गोल्डन टिकट प्राप्त करें।


Comments
avatar
Please sign in to add comment.