बेरोजगार हैं तो परिवार के साथ कमाई कीजिए, घर बैठे ऑन लाइन अपने टैलेंट का उपयोग कीजिए

Posted by Arthlabh Hindi News
3
May 11, 2021
334 Views

मुंबई- कोरोना के माहौल में बेरोजगारी जमकर बढ़ी है। अप्रैल महीने में 75 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं। साथ ही बेरोजगारों के अलावा उनके घर में भी कई ऐसे सदस्य होते हैं जो या तो पढ़ाई करते हैं या फिर कुछ और काम करते हैं। ऐसे लोगों के लिए ऑन लाइन काफी सारे कामकाज हैं जो कमाई के दरवाजे खोलते हैं।  

ऑन लाइन किसी भी काम के लिए बेहतर होगा कि आप ऐसे काम तलाशें जो आसान हों या फिर जिनको करने की आपकी क्षमता हो। आप पहले अपनी एक अच्छी प्रोफाइल बनाएं। इसे सोशल मीडिया पर अपलोड करें। अगर सक्षम हैं तो अपनी खुद की एक वेबसाइट भी बना सकते हैं। वेबसाइट बनाने का खर्च महज 3-4 हजार रुपए ही होता है। चाहें तो इसके जरिए भी आप अपना काम प्रमोट कर सकते हैं।  

जिस काम के लिए आप इच्छुक हैं, उन कामों से संबंधित वेबसाइट को तलाशें। वहां पर अपनी डिटेल भरें और रजिस्टर्ड कराएं। आप चाहें तो फाइनेंशियल सेक्टर में भी अपनी क्षमता तलाश सकते हैं। जैसे आप लगातार किसी फाइनेंशियल एडवाइजर्स के संपर्क में रहें और शेयरों या म्यूचुअल फंड में निवेश की बारीकियों को समझें। हम आपको कुछ ऐस काम बता रहे हैं जो आपके लिए काफी आसान हैं और इससे महीने में एक अच्छी कमाई हो सकती है।  

दरअसल फ्रीलांस का मतलब आप कई कंपनियों के लिए घर से काम कर सकते हैं। इसमें ट्रांसलेशन, कॉपी राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, कॉपी डिजाइन, मार्केटिंग या कुछ भी ऑन लाइन काम होता है। यह घर बैठे काम किया जा सकता है। दरअसल इस समय काफी सारी वेबसाइट यह काम दे रही हैं। अंग्रेजी से क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद हो या फिर किसी भाषा से किसी भाषा में अनुवाद हो, या फिर डिजाइन या ग्राफिक जैसे सेगमेंट हों, सभी की मांग है।  

इसके लिए आप कंपनियों से या तो डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं या इस तरह की वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर्ड करा सकते हैँ। आपको रजिस्टर्ड करने के लिए अपनी पूरी जानकारी देनी होगी। कुछ मामलों में तो एजुकेशन की शर्त भी नहीं होती है। अगर आप ये सब काम बेहतर करते हैं तो फिर वही आपकी पहचान बन जाती है। इस तरह के मामलों में आपको घंटे के आधार पर पेमेंट मिलता है या फिर प्रोजेक्ट के आधार पर पेमेंट मिलता है।  

आजकल कोरोना की वजह से ऑन लाइन शिक्षा का काम चल रहा है। देश में ऑन लाइन ट्यूटर साइट जैसे वेदांतू, ट्यूटरमी या फिर बायजू जैसे संस्थान हैं। यह सबसे बेहतर साधन है। इसके लिए आपको इन कंपनियों की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद आपको ऑन लाइन इंटरव्यू आदि देना होगा। अगर इसमें आप पास हो गए तो फिर आपके लिए दरवाजे खुल जाएंगे। इसमें भी कुछ ट्यूटर कंपनियां घंटे के आधार पर पेमेंट करती हैं तो कुछ फूलटाइम मासिक आधार पर पेमेंट करती हैं। कुछ कंपनियां प्रोजेक्ट के आधार पर पेमेंट करती हैं।  

यह एक बहुत ही आसान रास्ता है। इसमें आपको ऑनलाइन सर्वे करना होता है। इसमें स्वागबक्स सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट है। हालांकि अन्य वेबसाइटों में टैली पल्स, कैश क्रिएट, वैल्यूएड ओपिनियंस आदि भी हैं। इसमें जब भी आप सर्वे को भरते हैं तो आपको प्वाइंट मिलता है। बाद में आप चाहें तो इन प्वाइंट को कैश में ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पहले रजिस्टर्ड करना होगा।  

आज कल इस तरह के कलाकारों की ज्यादा मांग रहती है। दरअसल जन्मदिन हो या फिर शादी या फिर कोई अवसर हो, लोग इस तरह के डिजाइनिंग वाले टीशर्ट और अन्य सामानों की मांग करते हैं। आपको ऐसे मामलों में केवल डिजाइन करना होता है। इसमें टी शॉपर, माई होम आदि वेबसाइट हैं जो इस तरह के काम देती हैं। इसमें अलग-अलग वेबसाइट अपने हिसाब से पैसे देती हैं। कुछ प्रोजेक्ट के आधार पर देती हैं तो कुछ महीने के आधार पर देती हैं। यह आपका हूनर होगा कि आप कैसे डिजाइन करते हैं और पैसे कमाते हैं।  

Resource Link- https://www.arthlabh.com/2021/05/11/if-you-are-unemployed-earn-with-family-use-your-talent-online-at-home/

1 people like it
avatar
Comments
avatar
Please sign in to add comment.
More Articles