होम इंश्योरेंस

Posted by Reahan Sharma
1
Sep 25, 2019
374 Views

खुद का एक मकान होने का सपना दुनिया का हर एक व्यक्ति देखता है. क्योंकि 'किसी मकान का मालिक होना हर एक व्यक्ति के लिए बहुत बड़ी बात होती है'. इस रूप में हमारे दिन की शुरूआत एक सपने से शुरू होकर, रात को सोते वक्त तक हम कोई न कोई सपना जरूर देख रहे होते हैं. जो अगली सुबह अचानक आंख खुलने के कारण टूट जाता है. लेकिन सपने की तरह कभी किसी का मकान टूटे/नुकसान हो, ये कभी कोई नहीं चाहता. क्योंकि मकान को बनाने में उस व्यक्ति का खून पसीना लगा होता है. ऐसे में होम इंश्योरेंस लोगों के लिए एक ऐसी सुविधा या मदद है जो मकान को सपनो की तरह टूटने नहीं देता. यह मकान और उसके भीतर मौजूद जरूरी सामान को किसी प्रकार के खतरे जैसे कि चोरी, भूकंप, बाढ़, आग आदि के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करने का काम करता है. होम इंश्योरेंस कोई भी व्यक्ति ले सकता है फिर चाहें वह कोई किरायेदार हो या किसी मकान का मालिक. हर कोई व्यक्ति अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से होम इंश्योरेंस ले सकता है.

होम इंश्योरेंस के प्रकार
होम इंश्योरेंस मुख्य: दो प्रकार का होता है पहला घर के स्ट्रक्चर का. इसमें घर की चार दिवारी का इंश्योरेंस शामिल होता है और दूसरा घर में रखे सामान का. इसमें घर की चार दिवारी के साथ साथ घर के भीतरी समान का इंश्योरेंस शामिल होता है. जो घर में चोरी होने से लेकर प्राकृतिक आपदा जैसे कि आंधी, तूफान, बवंडर, बाढ़, भूकंप, बिजली, जलप्रलय, भूस्खलन, आदि से होने वाले नुकसार की बीमा कंपनी करती है. इस रूप में यह पूरे मकान का इंश्योरेंस होता है.

होम इंश्योरेंस के अंदर क्या क्या कवर होता है?

होम इंश्योरेंस पॉलिसी के अंदर आने वाले नुकसान:-
आग से नुकसान, दंगे, बिजली गिरने से नुकसान, आंधी, तूफान, चक्रवात, बाढ़, भूकंप, भूस्खलन से होने वाले नुकसान, विमान, मिसाइल और आतंकवाद के कारण होने वाले नुकसान होम इंश्योरेंस के अंदर आते हैं 
घर के अंदर के सामान जैसे- फर्नीचर, घरेलू उपकरण , कपड़े , घर के डेकोरेशन की चीज़ें , गहने, पैसे, जरुरी कागज़ इत्यादि का नुकसान इसके अलावा चोरी, लूटपाट, सिलेंडर फटना, शॉर्ट सर्किट, पानी से जुड़े नुकसान जैसे -पानी की टंकी, उपकरण या पाइपों का फटना आदि सभी प्रकार के नुकसान होम इंश्योरेंस के अंदर कवर होते हैं.

होम इंश्योरेंस पॉलिसी के अंदर न आने वाले नुकसान:-
खुद की वजह से होने वाले नुकसान जैसे- लापरवाही के कारण संपत्ति को होने वाला नुकसान, खुद से संपत्ति को पहुंचाया गया नुकसान, समय की वजह से खराब होने वाली वस्तुएँ आदि का नुकसान होम इंश्योरेंस के अंदर कवर नहीं होता.

Comments
avatar
Please sign in to add comment.