HANTA Virus Symptoms, Causes and Treatment in Hindi

Posted by Ankit Singh
3
Apr 6, 2020
392 Views


चाइनीज सामान की ही तरह आजकल चीन वायरस बनाने का भी हब बनता जा रहा है. जिसका एक्सपोर्ट दुनियाभर में जमकर हो रहा है. कहां पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस के मिथक और तथ्य के बारे में कंफ्यूज है और इससे लड़ रही है. कुछ देश अपने हाथ खड़े कर चुके है. यहां तक दुनिया में सबसे बेहतरीन हेल्थ सुविधा देने वाले देशों में तो मौत का तांडव चल रहा है. इसी बीच चीन की न्यूज़ ग्लोबल टाइम्स ने हंता वायरस के बारे में बताया –

हंता वायरस क्या है?

चूहों से होने वाली यह बिमारी कोई नई नही है. यह वायरस पूराना ही है. लेकिन चीन के कुछ लोगों का कहना है कि यह भी नोवल हंता वायरस है जो पूराने वायरस से अलग है. क्योंकि विज्ञान के अनुसार वायरस भी खुद को विकसीत करते है इसलिए ये वायरस जानलेवा साबित हो रहें है.

Comments
avatar
Please sign in to add comment.