FIFA 2022: आज पता चलेगा इस बार किसकी होगी 144 करोड़ रुपये की ट्रॉफी
फीफा विश्वकप-2022 का असली रोमांच आज (रविवार) को कतर के लुसैल स्टेडियम में देखने को मिलेगा। आज अर्जेंटीना और फ्रांस खिताबी मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगे और जिसमें होगी दम उसके हाथों में होगी 144 करोड़ रुपये की ट्रॉफी।
दिलचस्प यह है कि अर्जेंटीना (Argentina)की टीम की नजर 36 साल बाद ट्रॉफी जीतने पर होगी। अर्जेंटीना इससे पहले दो बाद खिताब अपने नाम कर चुका है। पहली बार अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) 1978 में जीता था उसके बाद 1986 में भी खिताब पर कब्जा किया था। अगर अर्जेंटीना ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहता है, तो सर्वकालिक सूची में चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा। इसके अलावा माराडोना के मेक्सिको में 1986 प्रदर्शन के बाद टीम का 36 साल का इंतजार खत्म हो जाएगा।
मेस्सी (Messi) ने जिस तरह से अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाया, उससे उनकी तुलना माराडोना से की जा रही है। मेस्सी ने इस बार अबतक पांच गोल दागे हैं। मेस्सी की नजर 6 बड़े रिकॉर्ड्स पर होगी। मेस्सी ने अबतक फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) में 16 मुकाबले जीते हैं और वर्ल्ड रिकॉर्डधारी जर्मन खिलाड़ी मिरोस्लाव क्लोस के 17 जीत से केवल एक पीछे हैं। इसके अलावा फ्रांस (France) के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही मेस्सी (Messi) सबसे अधिक वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और जर्मन खिलाड़ी लोथर मैथॉस के 25 मैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। अगर इस वर्ल्ड कप में भी मेस्सी को गोल्डन बॉल (Golden Ball)का अवॉर्ड दिया जाता है, तो वह दो बार यह खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। मेस्सी ने पहली बार 2014 में गोल्ड बॉल का खिताब जीता था। इसके अलावा मेस्सी के पास गोल्डन बूट जीतने का भी बड़ा मौका है।
Comments