विश्व कल्याण के लिए क्वाड गठबंधन : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि चार लोकतांत्रिक देशों का मंच क्वाड विश्व कल्याण के लिए कार्यरत है। क्वाड के जरिए हिन्द-प्रशांत क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में शांति, समृद्धि और प्रसिद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। मोदी ने भारत सहित अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान की भागीदारी वाले मंच क्वाड की पहली प्रत्यक्ष शिखर वार्ता में शुक्रवार को शिरकत की। इसमें चारों देशों के नेता आमने-सामने उपस्थित थे। इसके पहले मार्च में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्वाड शिखर वार्ता हुई थी।
Comments