आदि कैलाश यात्रा 13 मई से शुरू होगी, टूर पैकेज पिछले साल से सस्ता, बुकिंग शुरू
उत्तराखंड पर्यटन में, आदि कैलाश यात्रा के इंतजार में आने वाले यात्रीगण की बेहद उत्सुकता से मोहित हो रही है। इस अनूठी यात्रा की प्रारंभिक तारीख 13 मई है, जब यात्रा का आरंभ होगा, और इसका समापन नवंबर महीने में होगा।
Comments