Fundamentally strong stocks with low price in 2024

Posted by Raj Sharma
2
Mar 22, 2024
105 Views
Image

Fundamentally strong stocks क्या होता है?

पावरफुल स्टॉक उसे कहते है जो सभी Geography Strong होता है कोई भी company का प्रोफाइल में उस company का स्टॉक इस बात पर depends होता है | की company का क्या क्या वर्क करता है?, और इस बात पर focus करना होता है उस प्रॉफिट और लोस कितना हुआ और साथ में फाइनेंसियल balance sheet देखा जाता है जिसे company का मार्किट में स्थान का पता चलता है | इन सभी चीजो को मिलाकर इसका फंडामेंटल तेयार होता है | तो  इस  आर्टिकल में बात कर रहे की टॉप 5 स्टॉक list जो की पॉवर strong हो है |

Top 5 Fundamentally strong stocks list

Tips industries ltd share information :

टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शुरुआत 1996 हुआ ये कंपनी motion graphic और म्यूजिक की राईट के साथ बिज़नस करते है | और साथ में देश में पंजाबी की फिल्म को भी बनाते है | Company के है पास एक अच्छा और बड़ा म्यूजिक लाइब्रेरी जिसमे बहुत प्रकार की भाषा में संगीत बना हुआ है | company ने लगभग २० साल में 40 हिंदी फिल्म को बनाया है |

Tips industries ltd share

Company का पिछले साल का रिपोर्ट

इस company का मुख्या बिज़नस लाइसेंस से पैसे को बनाते है 75% इनकी इनकम डिजिटल प्लेटफार्म से होती है | जिसमे 40-45 फीसदी YouTube से आता है साथ में और कुछ प्लेटफार्म से भी पैसे आते है | और लगभाग टीवी से 20% इनकम करते है |        कंपनी के वितरकों की टीम देश भर में 1000 से अधिक थोक विक्रेताओं को सेवा प्रदान करती है, जो बदले में 4,00,000 से अधिक खुदरा विक्रेताओं को सेवा प्रदान करते हैं। 

  • कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है.
  • कंपनी को अच्छी तिमाही देने की उम्मीद है
  • कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 89.6% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है
  • कंपनी का इक्विटी पर अच्छा रिटर्न (आरओई) ट्रैक रिकॉर्ड है: 3 साल का आरओई 58.8%
  • देनदारी के दिन 49.5 से बढ़कर 39.6 दिन हो गए हैं।
Comments
avatar
Please sign in to add comment.