क्या NBFC से बिना कुछ गिरवी रखे लोन मिल सकता है?
NBFC यानी नॉन बैकिंग फाइनेंशियल कंपनी। एनबीएफसी कंपनी का मूल कार्य बिजनेस लोन, होम लोन, पर्सनल लोन, वर्किंग कैपिटल लोन इत्यादि प्रकार को लोन प्रदान करना है। भारत में तकनीकि के बढ़ते कदम का सबसे बड़ फायदा यह हुआ है कि अब बैकिंग लोगों के मोबाइल पर होने लगी है।
कई नॉन बैकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC –एनबीएफसी) द्वारा सभी प्रकार का लोन दिया जाता है। जैसे होम लोन, व्हीकल लोन, बिजनेस लोन, वर्किंग कैपिटल लोन, MSMSE लोन। यहां पर यह जानकारी रखना अनिवार्य है कि लोन मुख्य रुप से दो तरह का होता है।
1) सिक्योर्ड लोन (सेक्योरिटी रखने पर मिलने वाला लोन)
2) अनस्कियोर्ड लोन (बिना कुछ गिरवी रखे लोन)
सिक्योर्ड लोन (सेक्योरिटी रखने पर मिलने वाला लोन
जब कोई प्रापर्टी बैंक या एनबीएफसी कंपनी के पास गिरवी रखकर लोन लिया जाता है तो उस लोन को सिक्योर्ड लोन कहते हैं। इस प्रकार का लोन समान्य तौर पर बड़े अमाउंट का लोन होता है। सिक्योर्ड लोन में प्रायः होम लोन, व्हीकल लोन जैसे बड़े अमाउंट का लोन आता है।
जब सिक्योर्ड लोन का भुगतान नहीं होता है तो लोन कंपनी या संबंधित बैंक द्वारा लोन के बदले गिरवी को निलाम करके लोन की रकम का वसूली कर ली जाती है। इसी लिए इस प्रकार के लोन को सिक्योर्ड लोन कहा जाता है। क्योंकि इसके डूबने का चांस नहीं होता है।
अनस्कियोर्ड लोन (बिना कुछ गिरवी रखे लोन)
जैसा कि नाम से ही यह प्रतीत हो रहा है कि यह एक असुरक्षित लोन है। अनसिक्योर्ड लोन को लेने के लिए कुछ भी गिरवी नहीं रखना होता है। अनसिक्योर्ड लोन में MSME लोन, बिजनेस लोन, वर्किंग कैपिटल लोन, पर्सनल लोन इत्यादि प्रकार का लोन आता है।
बिना कुछ गिरवी रखे लोन मुख्य रुप से आमदनी पर मिलता है। बिजनेस के टर्नओवर के अनुसार, पर्सनल लोन सैलरी के हिसाब से मिलता है। अनसिक्योर्ड लोन का कार्यकाल सिक्योर्ड लोन के अपेक्षा कम होता है। तथा ब्याज दर भी कुछ टाइट होती है।
क्या NBFC से बिना कुछ गिरवी रखे लोन मिल सकता है?
हां बिल्कुल मिल सकता है। सभी एनबीएफसी से बिजनेस लोन, एमएसएमई लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और पर्सनल लोन बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है।
Comments