How to Find Your Passion: पैशन की करें इस तरह से तलाश, शोहरत चुमेगी आपके कदम

Posted by Priya Jain
5
May 4, 2021
595 Views
Image

अगर जिंदगी खुद को बदलने का मौका दे, तो ऐसे बहुत से लोग होंगे जो अपने पैशन को तलाश कर उसे जीने की चाह सामने रख देंगे. क्योंकि अपने सपनों की दुनिया का लुत्फ उठाने वाले और जिम्मेदारियों के भार में सपनों से समझौता करने वालों का अनुपात शायद 30:70 का होगा. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या फिर घर पर भी आपने एक बात हमेशा ही पढ़ी और सुनी होगी कि अपने पैशन को फोलो करना चाहिए, शोहरत आपके कदम चूमने खुद-ब-खुद पीछे आती है.

 लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने करियर का सही चुनाव नहीं कर पाते हैं. इसकी वजह होती है समय रहते अपने पैशन (Passion)  की पहचान नहीं करना. कुछ लोग इस बात की पहचान नहीं कर पाते हैं कि किस काम को करने में उन्हे खुशी मिलती है और वक्त के साथ चलती नौकरी उन्हें फ्रस्टेशन की ओर धकेल देती है.

क्या आप भी उन्हीं में से एक तो नहीं हैं? अगर ऐसा है तो यह आर्टिकल आपको आपके पैशन को तलाशने में मददगार साबित हो सकता है. चलिए आज बात करते हैं कि कैसे आप अपने पैशन की तलाश कर सकते हैं.

पैन-पेपर निभाएगा अहम भूमिका (Brainstorming)

आपकी नोटबुक और आपकी कलम हमेशा ही आपके सच्चे साथी की तरह आपकी मीटिंग और क्लास में साथ रहते हैं. अब जब बारी पैशन को तलाशने की आती है तो यहाँ भी आपकी नोटबुक और पैन अहम भूमिका निभाएंगे. अपने विचारों और सपनों की दुनिया का बखान आपको अपनी नोटबुक में करना होगा.  अपने आइडियाज़ कि एक लंबी लिस्ट को तैयार करना होगा. जरूरी नहीं है यह लिस्ट व्यवस्थित हो, बस जरूरी है तो आपके सभी आइडिया और आपके वह काम, जिन्हें आपने करने का कभी विचार बनाया था, वही सभी आपकी नोटबुक में शामिल हो जाए. किस काम को करके आपको सबसे ज्यादा खुशी मिलती है. वह कुछ भी हो सकता है. हो सकता है वह कुकिंग हो, ट्रैवल हो, राइटिंग हो, सिंगिंग हो या फिर डांसिंग हो. नोटबुक में उन सभी कामों की आपको एक लिस्ट बनानी होगी और जो भी विचार दिमाग में आता है उसे तुरंत ही अपने नोटबुक में शामिल कर लेना होगा.

दोस्तों की लें मदद (Ask Around)

क्या आपने कभी अपने दोस्तों से पूछा है कि आप किस काम में सबसे ज्यादा अच्छे हैं? क्या काम आप बेहतर तरीके से करते हैं? अगर ऐसा आपने अभी तक नहीं किया है तो आपको अब यह करना होगा. अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से आपको इस सवाल को पूछना होगा. आपके दोस्त और परिवार आपको अच्छी तरह से जानते और समझते हैं. इसलिए आपको उनसे भी इसके बारे में पूछना चाहिए.

बचपन की यादों को तलाशें (Find Out your Childhood Memories)

बचपन वह अध्याय होता है, जब आप बिना किसी परवाह के सिर्फ और सिर्फ अपने सपनों के बारे में सोचते हैं. अपने सपनों पर नए-नए किस्म के एक्सपेरिमेंट करते हैं. इसलिए यहाँ पर यह भी जरूरी है कि आप अपने बचपन में की जाने वाली एक्टिविटी को फिर से याद करें. शायद आपके बचपन का कोई ऐसा शौंक हो, जिसे आपने बड़े होने पर नज़रअंदाज़ कर दिया हो, लेकिन आप उस काम में परफेक्ट हो. स्केटिंग, पेंटिंग, गेमिंग या क्रीएटिंग बिल्डिंग कुछ भी हो सकता है, जिसमें आपकी गहन रूचि होगी. लेकिन आप उसे भविष्य में नहीं अपना पाए और किसी दूसरी नौकरी में जुट गए हैं. अगर आपको ऐसी कोई एक्टिविटी मिलती है, जिसमें आपकी सबसे ज्यादा रूचि है तो उसके बारे में रिसर्च करने में जुट जाए. रिसर्च करें कि कैसे उसमें आप आगे करियर बना सकते हैं और सफलता पा सकते हैं. रिसर्च करें की क्या आप तलाशे गए पैशन (Profitable Passion) में करियर बना सकते हैं? और अगर हाँ तो किस तरह से इसकी तैयारी करनी होगी.

संगत में करें बदलाव (Surround yourself with Inspiring People)

आप किस तरह के लोगों से घिरे हैं, यह बात सबसे ज्यादा महत्व रखती है. इसलिए हमेशा ही कहा जाता है कि सही संगत में रहना चाहिए ताकि आपमें अवगुणों का बसेरा न हो सके. जब बात पैशन को तलाशने की आती है तो यहाँ पर भी यही फॉर्मूला अपनाने की जरूरत होती है. आपको हमेशा ही ऐसे लोगों के साथ रहना चाहिए, जो जीवन में केवल वही करने में विश्वास रखते हैं, जो वह करना चाहते हैं. जो व्यक्ति अपने पैशन को फोलो कर अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए काम करता है, ऐसे लोगों की संगत आपके भीतर भी आत्मविश्वास भरने का काम करती है. ऐसे व्यक्तियों की संगत आपको भ्रम और अविश्वास से परे रखने का काम करती है और आपको प्रेरित भी करती है. इसलिए हमेशा ही ऐसे लोगों से घिरे रहने का प्रयास करें, जो महत्वकांक्षी हो और प्रेरणादायक हो.

जिंदगी में खुशहाली तब आती है जब आप वास्तव में खुश होते हैं, तब नहीं जब आप सिर्फ मजबूरी में खुश रहते हैं और दिल से किया गया काम आपको खुश भी रखता है और सुकून भी दिलाता है. इसलिए अपने पैशन को तलाश कर उसमें आगे जरूर पढ़ना चाहिए.  

Comments
avatar
Please sign in to add comment.