क्या बैंक गए बिना नेटबैंकिंग चालू हो सकती है ?
जी बिल्कुल। बिना बैंक गये नेट बैंकिंग चालू हो सकती है। अधिकतर बैंकों में बैंक खाता खुलवाते समय ही एक फॉर्म नेट बैंकिंग का भरवा लिया जाता है। नेट बैंकिंग का फॉर्म में इस बात का उल्लेख होता होता है कि ग्राहक इस बात की अनुमति देता है की उसका नेट बैंकिंग शुरु की जा सकती है।
हालाँकि ऐसे बहुत अधिक संख्या में बैंक के ग्राहक हैं जिनका बैंक अकाउंट बहुत पहले खुल गया है या वह लोग बैंक अकाउंट खुलवाते समय नेट बैंकिंग का फॉर्म नहीं भर पाते हैं इस वजह से उनका नेट बैंकिंग शुरु नहीं हो पाती है।
कई बार खाताधारक माइग्रेट कर जाते हैं मतलब बैंक खाता एक जगह पर खुलवाते हैं फिर किसी और जगह पर रहने चले जाते हैं। ऐसे में वह चाहते हुए भी लंबे समय तक अपने बैंक की ब्रांच में जाकर नेट बैंकिंग नहीं शुरु करवा पाते हैं।
लेकिन, अच्छी बात यह है कि अब खाताधारक बैंक की ब्रांच गये बिना भी अपना नेट बैंकिंग शुरु कर सकते हैं। जी हां ऐसा हो सकता है। यह पॉसिबल है। बैंक की ब्रांच गये बिना नेट बैंकिंग चालू करने के लिए निम्न स्टेप्स को फ़ॉलो करना होता है:
सबसे पहले आपका जिस बैंक में खाता है उसकी वेबसाइट लॉग इन करना होता है।
बैंक की वेबसाइट लॉग इन होने के बाद वेबसाइट पर उस बटन पर क्लिक करना होता है जिसपर नेट बैंकिंग लिखा होता है।
नेट बैंकिंग बटन पर क्लिक करने के बाद नेट बैंकिंग पेज खुलने देना होता है।
जब नेट बैंकिंग पेज खुल जाता है तब राइट साइड में उपलब्ध क्रियेट नेट बैंकिंग बटन पर क्लिक करना होता है।
जब आप क्रियेट नेट बैंकिंग पर क्लिक आकर देते हैं तब आपसे तीन चीजें एंटर करने के लिए कहा जाता है: बैंक अकाउंट नंबर यानी बैंक खाता संख्या, कस्टमर संख्या और कैप्चा कोड।
इन तीनों जानकारी को एंटर करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होता है।
अब आपके सामने आपके बैंक अकाउंट की सुरक्षा के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
अब आपको ओटीपी दर्ज कर देना होता है।
ओटीपी दर्ज होने के बाद आपको नेट बैंकिंग पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा।
आपको यहां पर नेट बैंकिंग पासवर्ड बनाना होता है।
नेट बैंकिंग पासवर्ड बनाने के बाद आपको ट्रांजेक्शन पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा।
यह ट्रांजेक्शन पासवर्ड नेट बैंकिंग पासवर्ड से अलग होना चाहिए।
जब आप ट्रांजेक्शन पासवर्ड बना लेते हैं तब आपको फाइनल फॉर्म सबमिट करना होता है।
अब आपका नेट बैंकिंग अगले 24 घंटे के भीतर एक्टिवेट हो जायेगा।
इस तरह हम देख्नते हैं कि कोई भी बैंक का ग्राहक बैंक की ब्रांच पर जाये बगैर अपना नेट बैंकिंग शुरु कर सकत है। जब से डिजिटल क्रांति ने भारत में दस्तक दी है तब से लोगों की जिंदगी बहुत आसान हो गई है।
इस बात प्रत्यक्ष उदाहरण है नेट बैंकिंग क्रियेट करना और नेट बैंकिंग का उपयोग करके किसी को भी चंद सेकेण्ड में अपने किसी परिचित को पैस भेज सकते हैं। पैसा मंगा सकते हैं।
कारोबारी अपने बिजनेस लोन की मंथली EMI को नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकता है। जरूरत पड़ने पर बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई भी आकर सकते हैं।
Comments