क्या लोन लेकर नया बिज़नस शुरू करना चाहिए

Posted by Sheena Sharma
6
Dec 11, 2020
375 Views

लोन लेकर नया बिजनेस करने में कोई बुराई नहीं है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अधिकतर कारोबारी बिजनेस लोन लेकर ही अपना बिजनेस करते हैं। लेकिन, जो कारोबारी लोन लेकर बिजनेस करते हैं, उन्हें कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान अनिवार्य तौर से देना चाहिएः 


  1. बिजनेस का उद्देश्य पाक-साफ हो 
  2. बिजनेस के ओनरशिप को लेकर कोई झगड़ा न हो 
  3. बिजनेस लोन चुकाने की रणनिति तैयार हो  
  4. कारोबार का विस्तार होते रहना चाहिए 
  5. बिजनेस का उद्देश्य पाक-साफ होना चाहिए 


कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि लोग लोन लेकर बिजनेस तो शुरु कर देते हैं लेकिन बाद में उनका मन बदलने लगता है। जिसके कारण बिजनेस डवांडोल होने लगता है। इसका सीधा असर बिजनेस पर और बिजनेस में लगे लोन की रकम पर पड़ता है। 


चुंकि लोन पर ब्याज लागू होता है, इसलिए लोन का पैसा बढ़ता रहता है। चुंकि बिजनेस में कमाई हो नहीं रही होती है, इसलिए लोन जमा भी नहीं हो रहा होता है। एक समय ऐसा भी आता है कि लोन की रकम चुकाने के लिए घर गिरवी तक रखना पड़ जाता है। इसलिए, अगर कोइ व्यक्ति लोन लेकर बिजनेस करना चाहता है तो सबसे पहले उसे बिजनेस का उद्देश्य साफ – सुथरा बनाना चाहिए। 


बिजनेस के ओनरशिप को लेकर कोई झगड़ा न हो 


हम अक्सर अखबारों में पढ़ते रहते हैं कि फला बिजनेस के पार्टनर आपस में झगड़ा कर लिए जिसके कारण बिजनेस बंद हो गया। अब अगर लोन लेकर बिजनेस शुरु किया गया होगा तो उस लोन की रकम की भरपाई कौन करेगा? यह सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है। कभी – कभी ऐसा भी होता है कि बिजनेस का सामान बेचकर ही लोन की भरपाई करना पड़ जाता है। इसलिए, अगर बिजनेस लोन पर शुरु किय जा रहा है तो बिजनेस के मालिकाना को लेकर स्पष्ट रहना चाहिए। 


बिजनेस लोन चुकाने की रणनिति तैयार हो 


लोन लिया है तो लोन को चुकाना भी पड़ेगा। यह सर्वविदित सत्य है। इसलिए बिजनेस प्लानिंग करने के सात ही लोन चुकाने की भी प्लानिंग करने पर ध्यान देना चाहिए। 


कारोबार का विस्तार होते रहना चाहिए 


जब भी लोन लेकर बिजनेस शुरु किया जाता है तो एक तय धन में ही बिजनेस का सेटअप करना होता है। इसलिए कई बार चाहकर भी बिजनेस का स्केल बड़ा नहीं बन पाता है। लेकिन, बिजनेस का विस्तार करना आपके हाथ में है। आप चाहें तो धीरे – धीरे बिजनेस का विस्तर करने के तरफ ध्यान दे सकते हैं। बिजनेस का विस्तार करने में आपको बिजनेस लोन की साहायता लेना अधिक फायदेमंद होता है। 

Comments
avatar
Please sign in to add comment.