दुकान के लिए लोन कैसे मिलता है ? जानिए

Posted by Sheena Sharma
6
Feb 18, 2022
276 Views


वर्तमान में दुकान के लिए लोन लेना बहुत आसान हो गया है। आज के समय में कारोबारी बिजनेस लोन के लिए सिर्फ बैंको पर ही निर्भर नहीं हैं बल्कि गैर-वित्तिय बैंकिंग कंपनी (एनबीएफसी) के जरिये बहुत आसानी के साथ बिजनेस लोन लेकर अपने कारोबार का विस्तार कर रहें हैं। दुकान के लिए लोन लेने के लिए भी दुकानदारों के पास बैंको के अलावा एनबीएफसी का विकल्प खुला है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि देश की प्रमुख एनबीएफसी ZipLoan दुकान के विस्तार के लिए बहुत आसानी से 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन मिलता है।  


आइये आपको बताते हैं कि दुकान के लिए लोन लेने का प्रोसेस क्या है यानी दुकान के लिए लोन कैसे मिलता है। 


बैंक या एनबीएफसी कंपनी का चयन करें 


दुकान के लिए लोन लेने के लिए जो सबसे पहला काम करना होता है वह है- लोन देने वाले बैंक या एनबीएफसी कंपनी का चयन करने काम करना। लोन के लिए बैंक या एनबीएफसी का चयन निम्न मापदंडों के आधार पर करेः 

  • लोन की पात्रता कठिन न हो। 

  • बहुत अधिक कागजातों की मांग न की जाती हो। 

  • लोन के लिए कोई प्रॉपर्टी गिरवी न रखना पड़ता हो। 

  • लोन की शर्ते बहुत जटिल न हो। 

  • लोन पर लगने वाला ब्याज बहुत अधिक न हो। 

  • फोर क्लोजर चार्जेस फ्री हो यानी लोन प्री पेमेंट चार्जेस फ्री हो। 


जरुरी कागजातों को इकठ्ठा करें 


लोन देने के लिए सभी बैंक और एनबीएफसी कुछ जरुरी कागजातों की मांग करते हैं। बिना जरुरी कागजात के लोन मंजूर नहीं होता है। इसलिए जरुरी कागजातों को जमा करना अनिवार्य होता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि सभी बैंक और एनबीएफसी द्वारा अलग अलग कागजातों की मांग हो सकती है। आपको कुछ कागजातों लिस्ट बता देते हैः 


  • बैंक स्टेटमेंट 

  • फाइल की गयी आईटीआर की कॉपी 

  • जीएसटी की कॉपी 

  • उधोग आधार का नंबर 

  • बैलेंश शीट 

  • दुकान का एड्रेस प्रुफ 

  • घर का एड्रेस प्रुफ 

  • इत्यादि 


दुकान के लिए लोन हेतु अप्लाई करें 


अभी तक आपने जाना कि आपको लोन लेने के लिए क्या क्या जरुरी जानकारी रखना अनिवार्य होता है और कागजात क्या क्या देना होता है। अब आपको बता देते हैं कि दुकान के लिए लोन कैसे अप्लाई किया जाता है। 


वर्तमान में अधिकतर बैंक और एनबीएफसी से लोन आवेदन करने का तरिका ऑनलाइन है। हालांकि अभी भी ऑफलाइन तरीके से भी लोन के लिए आवेदन दिया जाता है। आप यह देखें कि आप जहां से लोन लेना चाहते हैं वहां पर लोन आवेदन की प्रक्रिया क्या है।  

Comments
avatar
Please sign in to add comment.